ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका संग वार्ता विरोध स्वरूप निलंबित : पाकिस्तान
By Deshwani | Publish Date: 29/8/2017 4:22:47 PM
अमेरिका संग वार्ता विरोध स्वरूप निलंबित : पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ वार्ता व द्विपक्षीय दौरे को निलंबित कर दिया है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान की निंदा किए जाने के विरोध के तौर पर उठाया गया है। डॉन की रपट के मुताबिक, मंत्री ने सीनेट को सोमवार को बताया कि पाकिस्तान ने ट्रंप की टिप्पणी को गंभीरता से लिया है। ट्रंप द्वारा अपनी नई दक्षिण एशिया नीति की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं और उसी बीच आसिफ का यह बयान आया है। ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति में पाकिस्तान की निंदा की गई है।
 
बीते सप्ताह कमांडर-इन-चीफ के तौर पर अपने अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने अफगानिस्तान में अधिक सैनिकों की तैनाती और भारत की अधिक भूमिका का आह्वान किया था, जबकि आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना पनाहगाह मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान की निंदा की थी। पाकिस्तान ने रविवार को अमेरिका के एक कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री के दौरे को स्थगित कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम ट्रंप के आरोपों के विरोध के तौर पर उठाया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS