ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन में भीषण सड़क दुर्घटना, भारतीय समेत 8 मरे
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2017 3:38:09 PM
ब्रिटेन में भीषण सड़क दुर्घटना, भारतीय समेत 8 मरे

लंदन, (हि.स.)। दक्षिणी इंग्लैंड के राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर के बीच एक मिनीबस के आ जाने से रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भारतीय भी शामिल हैं। 
 
स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, ब्रिटेन में पिछले 24 सालों के दौरान हुई यह सबसे भयानक सड़क दुर्घटना है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना देर रात बकिंघमशायर में न्यूपोर्ट पगनेल के पास राजमार्ग एम1 पर हुई। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग मिनीबस में सवार थे। मिनीबस दोनों ट्रकों के बीच आ गई थी।
लंदन में भारतीय उच्चायोग ने कहा “इस दुर्घटना से प्रभावित होने वाले लोगों को हम हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।” घटनास्थल से दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौतों का मामला दर्ज किया गया है।
 
थेम्स वैली पुलिस ने कहा कि 31 वर्षीय रिसजार्ड मासीअरक और 51 वर्षीय डेविड वागस्टाफ पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने से हुई आठ लोगों की मौत का आरोप लगाया गया है।
 
मासीअरक पर तय सीमा से अधिक शराब पीकर लापरवाह ढंग से वाहन चलाने का भी आरोप लगाया गया है. उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है। उसे हाई वाइकोंब मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया जाएगा। वहीं, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के आरोपी वागस्टाफ को जमानत दे गई है और उसे 11 सितंबर को मिल्टन केयन्स मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश होना होगा।
 
मिनीबस के चालक की पहचान भारत में पैदा हुए सिराक जोसफ (52) के रूप में की गई है। वह केरल का रहने वाला था और ब्रिटेन में 15 साल से रह रहा था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS