ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से अमेरिका चिंतित
By Deshwani | Publish Date: 25/8/2017 4:02:26 PM
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन, (हि.स.)। पाकिस्तान में सामरिक हथियारों के विकास के साथ अमेरिका को अब यह चिंता सताने लगी है कि कहीं ये परमाणु हथियार और सामग्री आतंकियों के हाथ ना लग जाए। यह बात ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। 
 
उक्त अधिकारी ने कहा कि व्यापक समीक्षा के दौरान क्षेत्र में पनप रहे परमाणु हथियारों से जुड़े खतरे पर लगातार चर्चा हुई जो अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि यह मामला दक्षिण एशियाई रणनीति का बेहद संवेदनशील हिस्सा है।
 
पहचान नहीं बताने की शर्त पर इस वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि पाकिस्तान में परमाणु हथियार और सामग्री आतंकी समूहों या लोगों के हाथ लग सकती हैं।
 
अधिकारी ने कहा, “ समीक्षा के दौरान (दक्षिण एशिया नीति) दो परमाणु संपन्न देश, भारत और पाकिस्तान के बीच गहरा रहे तनाव को प्राथमिकता दी जा रही है और उन तरीकों के बारे में विचार किया जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच के तनाव को कम किया जा सके।”
 
अधिकारी ने कहा कि इस नीति में भारत और पाकिस्तान के बीच भरोसा पैदा करने के उपायों पर गौर किया गया है और उन्हें बातचीत के लिए प्रोत्साहित करना भी इसका हिस्सा है।
 
विदित हो कि ट्रंप ने सोमवार को अपनी अफगानिस्तान और दक्षिण एशियाई नीति में परमाणु हथियारों के खतरे की बात कही थी।
राष्ट्र के नाम अपने पहले प्राइम टाइम संबोधन में उन्होंने कहा था '‘पाकिस्तान अक्सर अराजक, हिंसक और आतंक के एजेंटों को सुरक्षित पनाह देता है। यह खतरा इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु हथियारों लैस देश हैं और दोनों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का युद्ध में तब्दील होने का खतरा है और ऐसा हो सकता है।”
 
अमेरिकी विशेषज्ञ स्टीफन टंकेल ने हाल ही में ‘सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी’ को लिखा था ' भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु तनाव कम करने और अमेरिकी लोगों एवं क्षेत्र के मूलभूत ढ़ाचें के खिलाफ आतंकी हमलों को रोकने में अमेरिका का हित शामिल है।” 
उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान युद्ध क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए परमाणु क्षमता वाले सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘नस्र’ को विकसित कर रहा है ताकि वह पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमलों के बाद सीमा पर भारतीय सेना की संभावित कार्रवाई को रोक सके।
 
टंकेल ने कहा, “पाकिस्तानी परमाणु हथियारों के बारे में सबसे बड़ी चिंता है कि वह आंतरिक खतरों से महफूज नहीं हैं। असल में इन हथियारों के आंतकी हाथों में जाने की आशंका है जिनका भारत से युद्ध की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है।” इतना ही नहीं कुछ पाकिस्तानी विशेषज्ञों का भी मानना है कि एक बार इन्हें मैदान में उतार देने के बाद पाकिस्तानी सेना के लिए भी इन हथियारों की पूरी सुरक्षा सुनश्चित करना मुश्किल होगा।”
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS