ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
आस्ट्रेलिया सीनेट में सांसद हैनसन पहुंची बुर्के में, लोग हैरान
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2017 12:08:27 PM
आस्ट्रेलिया सीनेट में सांसद हैनसन पहुंची बुर्के में, लोग हैरान

सिडनी, (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया की संसद में गुरुवार को एक महिला नेता संसद में बुर्का पहने पहुंची जिससे वहां मौजूद सभी नेता दंग रह गए । यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार, दक्षिणपंथी नेता पॉलिन हैनसन ऑस्ट्रेलिया में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की अपनी पार्टी की मांग के तहत बुर्क़ा पहनकर पहुंची थीं। 
वहीं मंत्री जॉर्ज ब्रैंडिस ने हैनसन के इस कदम की निंदा की और धार्मिक समूहों के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध को लेकर चेताया भी जबकि विपक्षी दल के नेताओं ने हैनसन के इस कदम की खड़े होकर सराहना भी की है।
ब्रैंडिस ने संसद में अपने भावनात्मक भाषण में कहा कि हैनसन के इस तरह के कदम से इस्लाम में विश्वास रखने वाले लगभग 5 लाख ऑस्ट्रेलियाइयों में अलगाव का खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने का कि इस्लाम समुदाय का उपहास करने और उसके धार्मिक कपड़े का मजाक उड़ाना एक भयावह बात है और मैं आपसे यह पूछता हूं कि आपने यह क्या किया।
साथ ही ब्रैंडिस ने यह साफ कर दिया कि वो बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। ब्रैंडिस ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल हैं।
सीनेट प्रमुख स्टीफन पैरी ने स्पष्ट किया कि चेंबर में घुसने से पहले उनकी पहचान कर ली गई थी। हैनसन ने बाद में बुर्क़े को हटा दिया।
विदित हो कि 1996 में पहली बार सीनेट के लिए चुने जाने के बाद से हैनसन कई बार विवादों में रह चुकी हैं। 2016 में उन्होंने एक सबसे विवादित भाषण में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया मुसलमानों से भर गया है। दो महीने पहले ही उनसे तब माफ़ी मांगने की मांग भी की गई थी जब उन्होंने ऑटिज़्म के छात्रों को क्लासरूम से हटा दिए जाने का सुझाव दिया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS