ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती के दिए संकेत
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 3:36:47 PM
अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती के दिए संकेत

वाशिंगटन, (हि.स.)। ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान रणनीति की समीक्षा कर रहा है जिसमें भारत और पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र शामिल है। माना जा रहा है कि अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
 
स्थानीय समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अफगानिस्तान पर जल्द ही फैसला लेंगे। उनका प्रशासन रणनीति की समीक्षा कर रहा है और सीनेटर जॉन मैक्केन भी इस युद्धग्रस्त देश पर अपनी योजना जाहिर कर रहे हैं। 
 
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हेदर नोर्ट ने कहा, “ हम सिर्फ अफगानिस्तान रणनीति पर ही नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान समेत अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकता है।”
 
न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर में ट्रंप ने कहा, “हम काफी नजदीक हैं। हम बेहद नजदीक आ गए हैं। यह मेरे लिए एक बड़ा निर्णय है”। रणनीति समीक्षा की समय सीमा तय किए बिना ट्रंप ने कहा, “मैंने जब कार्यभार संभाला था, तब काफी अव्यवस्था थी और अब हम इसे कम करने में लगे है। 17 साल हो गए हैं, (मैंने एक कॉलम में पढ़ा था) यह अभी तक का हमारा सबसे लंबा युद्ध है। स्पष्ट रूप से, यह एक ऐसा निर्णय है जो जल्द ही लिया जाएगा।”
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की अफगानिस्तान रणनीति पर समीक्षा अब भी जारी है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नोर्ट ने कहा, “राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ काफी बातचीत हुई है। निस्संदेह, इसमें विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन शामिल थे।” उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “‘हम इसे केवल अफगानिस्तान के समाधान के तौर पर नहीं देख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के साथ ही क्षेत्रीय समाधान भी चिंता का व्यापक विषय है।”
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS