ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में गर्भपात की प्रक्रिया हुई सरल
By Deshwani | Publish Date: 2/8/2017 3:36:31 PM
अमेरिका में गर्भपात की प्रक्रिया हुई सरल

वाशिंगटन, (हि.स.)। अमेरिका के अलाबामा में एक संघीय न्यायधीश (फेडरल जज) सूजन रस वॉकर ने उस कानून को रद्द कर दिया है जिसके तहत माता-पिता की इजाजत के बिना गर्भपात चाहने वाली लड़कियों को ट्रायल जैसी 'कानूनी प्रक्रिया' से गुजरना अनिवार्य था। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार, संघीय न्यायधीश ने कहा कि इस कानून ने एक नाबालिग पर 'नाजायज बोझ' डाला और उसकी निजता के अधिकार का हनन किया है ।
इस कानून का विरोध कर रही है अमेरीकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ऑफ अलाबामा ( अलबामा के अमेरिकी नागरिक स्वतंत्रता संघ ) ने कहा कि प्रत्येक राज्य में जहां गर्भपात के लिए माता-पिता की इजाजत की जरूरत होती है, वहीं इसका एक 'कानूनी रास्ता' भी होना चाहिए ताकि लड़कियों को समय से और गोपनीय तरीके से न्यायाधीश की मंजूरी मिल सके।
कानून के समर्थन में अलाबामा राज्य ने दलील दी कि यह कानून लड़की की उम्र सुनिश्चित करने के लिए एक अर्थपूर्ण जांच मुहैया कराता था, लेकिन संघीय न्यायधीश ने कहा कि ऐसा कोई कानून किसी और राज्य में है जिससे वह अवगत नहीं हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS