ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
चीनी सेना दुश्मनों को हराने में सक्षम : शी जिनपिंग
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2017 7:13:28 PM
चीनी सेना दुश्मनों को हराने में सक्षम : शी जिनपिंग

 बीजिंग, (हि.स.)। डोकलाम सीमा पर जहां चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं तो वहीं, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना के परेड में दुश्मनों को हराने में चीनी सेना को सक्षम बताया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

विदित हो कि सेना की 90वीं सालगिरह से 2 दिन पहले चीनी सेना ने रविवार सुबह परेड कर अपना दम दिखाया। उत्तरी चीन के झुर्येई ट्रेनिंग बेस में यह सैन्य परेड किया गया। इस मौक़े पर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि उनकी सेना किसी भी आक्रमण को मात देगी। चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि सीपीसी और सभी चीनी नागरिकों को पीएलए पर गर्व है.

 

ज्ञात हो कि इस तनाव के बीच ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन गए थे, लेकिन दोनों को देशों में अब तक कोई समझौता नहीं हो पाया है।

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, साल 1949 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की स्थापना के बाद सेना दिवस की याद में पहली बार ऐसे भव्य परेड का आयोजन किया गया। 

 

राष्ट्रपति ने परेड में आर्मी में लड़ाकूपन को बढ़ाने के लिए सुधार और आधुनिकीकरण का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, ''इतिहास ने साबित किया है कि पीएलए एक बहादुर आर्मी है जो सीपीसी के आदेशों का पालन करती है। देश की सेवा करती है और पूरी तरह से वफ़ादार है। इसके साथ ही चीन के निर्माण के लिए लड़ती है।''

 

शिन्हुआ के मुताबिक शी जिनपिंग ने कहा, ''पीएलए सभी आक्रमणकारी दुश्मनों को हराने और चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए कृतसंकल्प और सक्षम है।'' 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS