ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अफगानिस्तान में 26 सैनिकों की हत्या
By Deshwani | Publish Date: 26/7/2017 6:38:23 PM
अफगानिस्तान में 26 सैनिकों की हत्या

कंधार, (हि.स.)। तालिबान लड़ाकों के हमले में यहां कम से कम 26 अफगान सैनिक मारे गए हैं। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीबीसी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में भीषण लड़ाई जारी है और सेना ने कुमुक भेजने की मांग की है। रात भर चली इस लड़ाई में 13 सैनिक घायल भी हुए हैं।

उधर, तालिबान ने कहा है कि उसने खकरेज जिले के महत्वपूर्ण जगहों पर कब्जा कर लिया है। इस बीच अफगान खुफिया सूत्रों ने कहा है कि इस हमले में 40 से अधिक सैनिक मारे गए हैं।

एक अन्य सूत्र के अनुसार, इस हमले के दौरान करीब दस सैनिक जान बचाकर भागने में सफल हुए, जबकि 30 सैनिकों के शव कंधार भेज दिए गए हैं।

हालांकि तालिबान ने कहा है कि उनके लड़ाकों ने 70 सैनिकों की हत्या कर दी है और सात को बंधक बना लिया है। इस बीच रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अफगान सैनिकों ने बहादुरी के साथ तालिबान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की और इस संघर्ष में कम से 80 लड़ाके मारे गए हैं या घायल हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी स्वतंत्र सूत्र ने किसी भी पक्ष के दावे की पुष्टि नहीं की है। ज्ञात हो कि पड़ोसी प्रांत हेलमंड के अधिकांश भाग पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने हाल के महीनों में कंधार और देश के अन्य हिस्सों में कई बार हमले किए हैं जिनमें काबुल में हुए भयानक हमले भी शामिल हैं।




 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS