ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
काबुल में कार बम विस्फोट, 24 मरे
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 12:47:57 PM
काबुल में कार बम विस्फोट, 24 मरे

काबुल, (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार की सुबह हुए एक कार बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
 
विदित हो कि यह हमला काबुल के पश्चिम में मोहम्मद मोहाकिक घर के पास हुआ है। वह अफगानिस्तान में एक राजनीतिक नेता हैं और अफगानी संसद के सदस्य के हैं। वह अफगानिस्तान की पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के भी संस्थापक हैं। 
 
पुलिस के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के पश्चिमी भाग में एक कार बम विस्फोट किया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि निशाना किसे बनाया गया था। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की छानबीन की जा रही है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब डैनीश साई डेनिश ने कहा कि हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 
 
उल्लेखनीय है कि विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में शिया हजारा समुदाय के लोग रहते हैं। करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गये थे। काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS