ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
उ. कोरिया ने द. कोरिया के शांति प्रस्ताव को बताया मूर्खतापूर्ण
By Deshwani | Publish Date: 21/7/2017 1:27:09 PM
उ. कोरिया ने द. कोरिया के शांति प्रस्ताव को बताया मूर्खतापूर्ण

प्योंगयांग, (हि.स.)। पिछले दिनों दक्षिण कोरिया की ओर से उत्तर कोरिया को भेजे गए शांति वार्ता के प्रस्ताव को यहां के मुख्य अख़बार ने मूर्खतापूर्ण करार दिया है। 
अख़बार के संपादकीय में दक्षिण कोरिया की इस पहल की निंदा करते हुए लिखा गया कि एक तरफ तो वह उत्तर कोरिया से शांति की बात कर रहा है और दूसरी ओर वह उसके ख़िलाफ नीतियां भी बना रहा है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने क़रीब तीन साल से सीमा पर चल रही तनातनी के बीच पहली बार उत्तर कोरिया से सीधी बातचीत की पहल की है। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया ने यह भी कहा कि वह उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी तरह के उकसावे वाली कार्रवाई पर भी नज़र रख रहा है।
हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया एक और लंबी या मध्यम दूरी की मिसाइल के परीक्षण की तैयारी में जुटा है।
इसी साल मई महीने में कार्यभार संभालने के बाद राष्ट्रपति मून ने उत्तर कोरिया से बातचीत की पहल शुरू की थी। बर्लिन में अपने भाषण में मून ने कहा था कि वह सीमा पर शांति के लिए किम-जोंग-उन से मिलने को तैयार हैं।
 
विदित हो कि इसी महीने जर्मनी में हुए जी20 सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा था कि उत्तर कोरिया पर कुछ किया जाना चाहिए। इस पर जवाब में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह कोरिया प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने का समर्थन करते हैं। इसके पहले ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद उत्तर कोरिया को सुधर जाने की चेतावनी दी थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS