ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
हमारे देश से भारत विरोधी गतिविधियां नहीं होती संचालित : बांग्लादेश
By Deshwani | Publish Date: 16/7/2017 12:01:01 PM
हमारे देश से भारत विरोधी गतिविधियां नहीं होती संचालित : बांग्लादेश

 शिलांग, (हि.स.)। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के अतिरिक्त डीजी मोहम्मद ज़ाहिद हसन ने कहा है कि हमारे यहां से भारत विरोधी गतिविधियां संचालित नहीं होती है। ये बातें उन्होंने शिलांग में आयोजित सीमा समन्वय सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के महानिदेशक केके शर्मा से बातचीत के दौरान कही। बांग्लादेश ने भारत को भरोसा दिलाया है कि भारत विरोधी तत्वों को अपनी धरती से किसी भी तरह की अवैध गतिविधि के संचालन की इजाजत नहीं दी जाएगी। बांग्लादेश ने साफतौर पर इनकार किया कि उसकी जमीन पर पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूहों का कोई शिविर है।

उल्लेखनीय है कि शिलांग में 12 से 15 जुलाई तक सीसुब व बीजीबी के बीच इंस्पेक्टर जनरल स्तर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीसुब के मेघालय फ्रंटियर, गुवाहाटी फ्रंटियर, मिजोरम एवं कछार फ्रंटियर व त्रिपुरा फ्रंटियर ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बीजीबी के अतिरिक्त डीजी एक संयुक्त बयान के अनुसार बांग्लादेश के अंदर किसी भारतीय आतंकी समूहों का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश किसी देश के प्रति वैमनस्य रखने वाले किसी संगठन या तत्व को अपनी भूमि का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा।

बीसीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीएसएफ के डीजी ने बांग्लादेश में भारतीय आतंकी समूहों के कथित ठिकानों को तबाह करने के लिए बीजीबी से अतिरिक्त मदद मागी। जबकि बांग्लादेश में अपहृत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के लिए भी सहयोग मांगा। शिलांग में आयोजित चार दिवसीय बैठक में हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों, नशीले पदार्थों और जाली नोट की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए समन्वित सीमा प्रबंधन योजना के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने मानव तस्करी और सीमा के जरिए अवैध घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर आपसी सहमति जताई।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS