ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
चीन ने शियाआबो के निधन पर लगे आरोपों को किया खारिज
By Deshwani | Publish Date: 14/7/2017 5:05:41 PM
चीन ने शियाआबो के निधन पर लगे आरोपों को किया खारिज

बीजिंग,  (हि.स.)| चीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता लियु शियाआबो के निधन को लेकर नोबेल समिति के आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह उसका आंतरिक मामला है जिसमें अन्य देशों को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
विदित हो कि नोबेल समिति के प्रमुख बेरिट रेस एंडरसन ने एक बयान में कहा है, “हम इसे काफी परेशान करने वाला पाते हैं कि लियु शियाओबो को उस जगह नहीं भेजा गया, जहां उनको उचित उपचार मिल सकता था। उनके समय पूर्व निधन के लिए चीन की सरकार की भारी जिम्मेदारी बनती है।”
उधर, आबो के निधन पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने दुख प्रकट करते हुए एक बयान में कहा, “चीन और दुनिया भर में मानवाधिकार आंदोलन ने एक सिद्धांतवादी योद्धा खो दिया है जिसने अपना पूरा जीवन मानवाधिकार की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने में लगा दिया।”
लियु शियाआबो को मानवाधिकारों के लिए आवाज उठाने की वजह से उन्हें 11 सील की कैद की सजा सुनाई गयी थी। नोबेल समिती ने उन्हें 2010 में नोबेल पुरस्कार भी दिया था।
लीवर कैंसर से पीड़ित लियु को हाल के दिनों में असपताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद 13 जुलाई, 2017 को 61 साल की उम्र में चीन के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वहीं बीजिंग पर लियु की कवयित्रि पत्नी लियु शिआ को नज़रबंद से मुक्त करने के लिए दबाव बढ़ गया है।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS