ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
लंदन के केमडेन मार्केट में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
By Deshwani | Publish Date: 10/7/2017 2:58:54 PM
लंदन के केमडेन मार्केट में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

लंदन,  (हि.स.)। लंदन के पॉश केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी जुटे हैं। आग से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। 

उल्लेखनीय है कि केडमेन लॉक मार्केट लंदन का मशहूर बाजार है, जहां रेस्तरां से लेकर तमाम तरह की खरीदारी की आलीशान दुकानें हैं। साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक खास जगह है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात इलाके में लगी आग की खबर मिलने के तुरंत बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। इलाके में दुकानें होने की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई और अब आसपास के इलाकों में आग की वजह होटलों की किचन में धमाके होने का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है।
 
लंदन पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी को भी घायल हालत में नहीं देखा गया है। फिर भी, वह मौके पर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक आग लगी देख उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। साथ ही इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद करने को कहा, ताकि वाहन आग की चपेट में ना आ सकें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS