ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
डिजायनर कपड़ों व मेकअप की सलाह पर धर्मगुरु की हो रही आलोचना
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2017 12:10:06 PM
डिजायनर कपड़ों व मेकअप की सलाह पर धर्मगुरु की हो रही आलोचना

 रियाद, (हि.स.)। सऊदी अरब में महिलाओं के परिधान और उनके मेकअप (सजने संवरने) को लेकर धर्मगुरु द्वारा की गई टिप्पणी व सलाह पर महिलाओं में काफी रोष है। अरब की महिलाओं ने धर्मगुरु मोहम्मद अल अराफी की सलाह को दरकिनार करते हुए सोशल नेटवर्किंट साइट 'ट्विटर' पर जमकर आलोचन की है। यह जानकारी मीडिया से मिली।

बीबीयी के अनुसार, दरअसल, धर्मगुरु अराफी ने महिलाओं को मेकअप नहीं करने और बूटेदार कपड़े खासकर रंगीन व आधुनिक अबाया को नहीं पहनने की सलाह दी थी। अपने ट्वीट में अल अराफी ने कहा था कि, 'ओ बेटी, ऐसा अबाया (हिजाब) मत खरीदो जिसमें नक्काशी की गई हो। कट लगे हों, खुला हो या सजावट हो। प्लीज बेटी, मेकअप ना दिखाओ। ऐसा मेकअप न करो जैसा इस्लाम से पहले किया जाता था।'
इस ट्वीट के बाद ही धर्मगुरु मुस्लिम महिलाओं के निशाने पर हैं। लगातार ट्विटर पर महिलाएं अपने डिजायनर व रंगीन हिजाब के साथ मेकअप के सामान की फोटो ट्वीट कर धर्मगुरू से पूछ रही हैं कि क्या इसका उपयोग भी न करें। कई महिलाओं ने तो सीधे शब्दों में कहा है कि वो आधुनिक परिवेश में पारम्परिक महिलाएं हैं, और वो अपने अधिकारों की समझती हैं। कृपया उन्हें ये न बताया जाए कि उन्हें क्या करना है।
विदित हो कि मुस्लिम देशों में महिलाएं जिससे सिर ढकती हैं उसे अबाया कहते हैं। वहीं भारत में इसे 'हिजाब' कहा जाता है। सऊदी अरब की बहुत सी महिलाओं के लिए अबाया फैशन के बजाए जरूरत है क्योंकि सऊदी अरब में महिलाओं के लिए अपने शरीर को छुपाना जरूरी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS