ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
नार्थ कोरिया के खिलाफ ''सैन्य ताकत'' का इस्तेमाल करेगा अमेरिका!
By Deshwani | Publish Date: 6/7/2017 11:26:45 AM
नार्थ कोरिया के खिलाफ ''सैन्य ताकत'' का इस्तेमाल करेगा अमेरिका!

वाशिंगटन, (हि.स.)। उत्तर कोरिया की ओर से किए जा रहे लगातार मिसाइल परीक्षण से गुस्साए अमेरिका ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य बल का प्रयोग करेगा। अमेरिका ने कहा कि अगर उसे ये करना ही पड़ा तो वह जरूर अपने सैन्य ताकतों का इस्तेमाल करेगा। 
बीबीसी के अनुसार, अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में उत्तर कोरिया के ताजा मिसाइल परीक्षण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के खिलाफ अब नया प्रस्ताव रखेंगे जिसमें उन्होंने व्यापार सम्बंधी प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है।
आपात बैठक में निकी हेली ने कहा कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है जिससे पूरी दुनिया के सामने एक बड़ा खतरा खड़ा हो गया है। मंगलवार को किया गया नया मिसाइल परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पाबंदी की परवाह किए बिना किया गया है। 
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण किए जा रहा है। मंंगलवार को इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। इस पर अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की थी। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इसे पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया था और इस बात पर जोर दिया कि इस वैश्विक खतरे को रोकने के लिए वैश्विक कार्रवाई किया जाना जरूरी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS