ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
सलाहुद्दीन को तीन लेयर की सुरक्षा दे रहा पाकिस्तान
By Deshwani | Publish Date: 4/7/2017 11:12:25 AM
सलाहुद्दीन को तीन लेयर की सुरक्षा दे रहा पाकिस्तान

 इस्लामाबाद, (हि.स.)। अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए गए सैय्यद सलाहुद्दीन को पाकिस्तान बचाने की कोशिश में लगा है। मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने सलाहुद्दीन की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की भी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। 

मीडिया खबरों को अनुसार, 15 दिनों के भीतर हाफिज सईद की लोकेशन को चार बार बदला गया, साथ ही सलाहुद्दीन की लोकेशन में भी लगातार फेरबदल किया जा रहा है। अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने के बाद से सलाहुद्दीन की सुरक्षा तीन लेयर की कर दी गई है। पहला लेयर सलाहुद्दीन के पर्सनल सुरक्षाकर्मियों का है, जबकि दूसरा लेयर पाकिस्तानी पुलिस का और तीसरा लेयर आईएसआई एजेंट की रक्षा पंक्ति का है।

जैसा कि हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने खुलेआम कबूला था कि उसने भारत में हमले कराए हैं। यह भी कहा गया है कि आज भी वो भारत में कहीं भी हमला करा सकता है। वो आज भी इंटरनेशनल मार्केट से हथियार खरीद सकता है।सलाहुद्दीन ने यह भी कबूला कि पाकिस्तान से हिज्बुल मुजाहिद्दीन को फंडिंग मिलती है। 

विदित हो कि कुछ दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले अमेरिकी ने सलाहुद्दीन को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। जिसके बाद सलाहुद्दीन ने कहा था कि, 'हम आतंकवादी नहीं हैं। हमारा संघर्ष भारत से आजादी के लिए है और कश्मीर की कथित आजादी के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा।' उसने कहा कि अमेरिका कोई एक मिसाल नहीं पेश कर सकता, जिससे यह साबित होता हो कि मैं और दूसरे कश्मीरी लड़ाकों ने आतंकवाद की किसी वारदात को अंजाम दिया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS