ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
चीनी राष्ट्रपति ने हांगकांग को ''रेड लाइन'' न लांघने को चेताया
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2017 3:51:47 PM
चीनी राष्ट्रपति ने हांगकांग को ''रेड लाइन'' न लांघने को चेताया

 हांगकांग, (हि.स.)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक भव्य समारोह में हांगकांग के नए मुख्य कार्यकारी, कैरी लेम को उनके अधिकारियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में हांगकांग को चेताया कि किसी भी कीमत पर वे 'रेड लाइन' को नहीं लांघें | ऐसा कुछ नहीं करें जो चीन की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देता हो। 

चीन के राष्ट्रपति इस समय हांगकांग के दौरे पर हैं। विदित है कि 20 साल पहले ग्रेट ब्रिटेन ने हांगकांग चीन को वापस कर दिया था। यह उत्सव इसी खुशी में मनाया जा रहा है। सेना द्वारा उस पूरे स्थान से विद्रोहियों को खदेड़ दिया गया है जहां आज से 20 साल पहले अंतिम कॉलोनियल गर्वनर क्रीस पैटन ने हांगकांग चीन को सौंपा था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिनपिंग ने कहा कि ऐसा कोई भी कृत्य जो कि चीन की केंद्रीय संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देता हो, अथवा हांगकांग द्वारा चीन के विरुद्ध घुसपैठ और तोड़फोड़ का समर्थन करता हो, बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। जिनपिंग ने इस दौरान उस अपमान का भी जिक्र किया जो चीन ने 1840 के अफीम युद्ध के दौरान झेला था, जिसके फलस्वरुप हांगकांग ब्रिटेन को सौंपना पड़ा था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS