ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
नवाज ने पाक-अफगान संबंधों में सुधार के लिए चीन को सराहा
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2017 2:04:14 PM
नवाज ने पाक-अफगान संबंधों में सुधार के लिए चीन को सराहा

 इस्लामाबाद, (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाक-अफगान सबंधों के सुधार में चीन की भूमिका को सराहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार विदेश मंत्रालय पहुंचे नवाज ने चीन के साथ राजनैतिक साझेदारी और व्यापारिक साझेदारी की शुरुआत और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में पाकिस्तान की सदस्यता पर संतोष जताया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवाज शरीफ के मंत्रालय के दौरे का उद्देश्य देशभर में और आसपास हो रहे नये विकास के मद्देनजर पाकिस्तान की विदेश नीति की प्राथमिकताओं की व्यापक समीक्षा करना था। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों में सुधार के लिए चीन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने हाल ही में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ हुई मुलाकात और देश के साथ लगती सीमा पर आतंकवाद को नियंत्रित करने के लिए द्विपक्षीय समझौते का भी जिक्र किया।
उन्होंने मंत्रालय को अफगानिस्तान के साथ संबंध सुधारने के साथ-साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंधों की दिशा में भी पहल किए जाने के निर्देश दिए ताकि पाकिस्तान के विकास को बढ़ावा मिले। निरंतर वार्ता के जरिए इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता हासिल करने के महत्व और अमेरिका के साथ पाकिस्तान की निरंतर साझेदारी के महत्व को रेखांकित भी किया | उन्होंने एक बार फिर पड़ोसी मुल्कों के साथ शांतिपूर्ण संबंधों और वार्ता के माध्यम से विवादों के समाधान की प्राथमिकता दोहराई। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS