ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के केंटकी स्टेट में स्कूली छात्रों को बाइबल पढ़ाने का बिल पास
By Deshwani | Publish Date: 29/6/2017 2:00:26 PM
अमेरिका के केंटकी स्टेट में स्कूली छात्रों को बाइबल पढ़ाने का बिल पास

 केंटकी, (हि.स.)| अमेरिका के केंटकी स्टेट में एक नया बिल पास हुआ है, जिसके मुताबिक स्कूलों में छात्रों को बाइबल भी पढ़ाया जाएगा। इस फैसले से स्टेट के गर्वनर मैट बेविन की काफी आलोचना भी हो रही है। 

स्टेट के प्रतिनिधि डीजे जॉनसन ने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा, 'हमारे देश की नींव रखने वाले हमारे पूर्वजों ने जो संविधान लिखा, स्वतंत्रता का घोषणापत्र तैयार किया और नागरिक अधिकार तय किए, उन सबकी बुनियाद बाइबल में थी।' बेविन ने कहा, 'हो सकता है कि आप नास्तिक हों, लेकिन फिर भी आप मानेंगे कि बाइबल में कई ज्ञान की बातें बताई गई हैं।' स्थानीय न्यूज चैनल WDRB टीवी ने इसकी जानकारी दी। इस क्लास में जाना हालांकि छात्रों की इच्छा पर निर्भर करेगा। हर स्थानीय स्कूल बोर्ड को अपने यहां बाइबल की क्लास देने का विकल्प चुनने या न चुनने की आजादी होगी।
केंटकी के गर्वनर मैट बेविन ने बाकी स्टेट्स द्वारा ऐसा न किए जाने पर भी ताज्जुब जताया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि बाकी स्टेट्स ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं। एक देश के तौर पर हम ऐसा क्यों नहीं कर रहे यह भी मैं नहीं जानता।' उधर जॉनसन ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छात्रों को ऐसा कोर्स पढ़ाना कतई असंवैधानिक नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टेट का शिक्षा विभाग स्कूलों को यह पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद करेगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS