ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
बुजुर्ग महिला ने सुरक्षा के लिए उछाले सिक्के, विमान के इंजन में फंसा
By Deshwani | Publish Date: 28/6/2017 3:52:39 PM
बुजुर्ग महिला ने सुरक्षा के लिए उछाले सिक्के, विमान के इंजन में फंसा

 बीजिंग, (हि.स.)। गुआंगझू के लिए शंघाई के पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक वृद्धा ने सुरक्षा की कामना करते हुए सिक्का उछाला और वह जहाज के इंजन में चला गया। इसकी वजह से उड़ान भरने में पांच घंटे से अधिक विलंब हुआ। जबकि इस विमान को अपराह्न 12.40 बजे उड़ान भरनी थी। वृद्धा के खिलाफ जांच शुरु कर दी गयी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 80 वर्षीया वृद्धा यात्री चाइना साउदर्न एयरलाइंस द्वारा परिचालित सीएम 380 विमान से यात्रा कर रही थी।उन्होंने विमान में सवार होने के दौरान सुरक्षा की कामना के लिए सिक्का उछाला, जो विमान के इंजन में चला गया। विमान के अन्य यात्रियों ने वृद्ध महिला को सिक्का उछालते देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जांच में विमान के पास से नौ सिक्के पड़े मिले, जिनमें से एक इंजन के अंदर चला गया था।
शंघाई पुलिस के मुताबिक, वृद्ध महिला दिमागी तौर पर पूरी तरह स्वस्थ है और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है। एयरलाइंस ने मामले की विस्तार से जांच करने के बाद शाम 6.16 बजे विमान को रवाना किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS