ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सीरियाई ड्रोन को मार गिराया, रूस नाराज
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 4:14:40 PM
अमेरिकी लड़ाकू विमान ने सीरियाई ड्रोन को मार गिराया, रूस नाराज

वाशिंगटन, (हि.स.)। अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने सीरिया में एक ड्रोन को मार गिराया है जिसपर रूस ने सख्त नाराजगी प्रकट की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। बीबीसी समाचार के अनुसार, अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि यह ड्रोन ईरान में बना था और जिसका सीरिया सरकार का समर्थन करने वाली सेनाएं इस्तेमाल कर रही थीं। उनके अनुसार ये ड्रोन हथियारबंद था और इससे अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेनाओं को खतरा हो सकता था।
रूस के विदेश उपमंत्री सर्गेर रैबकोफ ने कहा कि ये कार्रवाई चरमपंथियों के साथ सांठ-गांठ के बराबर है। अमेरिका ने महीने के शुरुआत में ही एक ड्रोन को मार गिराया था और रविवार को सीरिया के एक लड़ाकू विमान को भी मार गिराया था। रविवार के हमले के बाद रूस ने कहा था कि वो अब गठबंधन सेनाओं के विमानों को निशाने के तौर पर देखेगा। इन घटनाओं के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने आशा जताई है कि अमेरिका और रूस अपने बीच के तनाव को दूर करेंगे।
तनाव को देखते हुए सीरिया में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना ने एहतियात के तौर पर अपने अभियान को स्थगित कर दिया है। ताज़ा घटना मंगलवार रात की है जब स्थानीय समयानुसार रात साढ़े बारह बजे अमेरिका के एफ़-15 विमान ने पूर्वोत्तर सीरिया के तन्फ़ शहर के पास एक ड्रोन को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना दिखाती है कि इस क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जहां पूर्वोत्तर सीरिया पर नियंत्रण के लिए लड़ाई की स्थिति बनती जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS