ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
पुर्तगालः जंगल की आग बुझाने में तापमान बना बाधक
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2017 4:19:34 PM
पुर्तगालः जंगल की आग बुझाने में तापमान बना बाधक

 लिस्बन, (हि.स.)। गत शनिवार को पुर्तगाल के मध्यवर्ती ईलाके के जंगलों में लगी अाग पर अभी तक पूरा काबू नहीं पाया जा सका है, क्योंकि तापमान अधिक होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतें हो रही हैं। इस बीच पुर्तगाल ने यूरोपीय संघ के सदस्यों से मदद की गुहार लगाई है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। 

बीबीसी के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने करीब 70 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया है, लेकिन शेष बची आग पर काबू पाना उनके लिए परेशानी की सबब बनी हुई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि तापमान में गिरावट होगी और तेज हवाओं की रफ्तार भी कम होगी जिससे आग बुझाने में आसानी हो सकती है।
विदित हो कि शनिवार को लगी इस आग में अब तक 64 लोग मर चुके हैं जिनमें हाल में एक पीड़ित की पहचान 40 वर्षीय अग्निशमन कर्मी के रूप में की गई है। मृतकों में कई ऐसे हैं जो घटना घटना क्षेत्र से थोड़ी दूर अपनी कारों मे मौजूद थे या भागने की कोशिश कर रहे थे। इस भीषण अग्निकांड में घायलों की संख्या 130 से ज्यादा है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS