ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
कोलंबिया में विस्फोट, 3 मरे
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2017 1:57:03 PM
कोलंबिया में विस्फोट, 3 मरे

बोगोटा, (हि.स.)। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक शॉपिंग सेंटर में हुए धामके में कम से कम तीन महिलाओं की मौत हो गई है। यह जानकारी रविवार को अधिकारिक सूत्रों से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, यह धमाका बोगोटा के जोना रोस इलाके के भीड़ भरे एंडिनो शॉपिंग सेंटर में हुआ जिसमें 11 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारी इसे आतंकवादी हमला मान रहे हैं, क्योंकि यह धमाका महिला शौचालय में हुआ। 
उल्लेखनीय है कि यह धमाका शनिवार को दोपहर बाद उस समय हुआ जब शॉपिंग सेंटर में बड़ी संख्या लोग रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाने के लिए खरीददारी करने आए थे।
बोगोटा के मेयर एनरिक पेनालोसा ने कहा कि मृतक महिलाओं में एक फ्रांस की नागरिक जूली हुन्ह (23) हैं जो राजधानी के एक स्कूल में काम करती थीं, जबकि अन्य दो मृतक महिलाओं की पहचान अना मरिया गुटिरेज (27) और लेडी पाओला जेम्स ओवाले (31) के रूप में हुई है। इन दोनों को अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, लेकिन शक की सुई फार्क के बाद दूसरे बड़े विद्रोही संगठन नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) की ओर घूम रही है, क्योंकि फार्क ने सरकार के साथ शांति समझौता कर लिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS