ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन दूतावास के निकट धमाका, 80 मरे
By Deshwani | Publish Date: 31/5/2017 3:28:02 PM
अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन दूतावास के निकट धमाका, 80 मरे

 काबुल, (हि.स.)। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं और 350 अन्य जख़्मी भी हुए हैं। धमाका जर्मन दूतावास के पास हुआ है। इसी इलाक़े में सारे विदेश दूतावास हैं। जब लोग दफ़्तरों के लिए निकल रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

सूत्रों के मुताबिक, धमाका स्थानीय समय के अनुसार 8.25 बजे हुआ। इसकी वजह से उस समय काबुल के आसमान में अंधेरा छा गया। विस्फोट स्थल से सौ मीटर की परिधि में घरों को भी नुक्सान पहुंचा है। कई मकनों की खिड़कियां उड़ गईं। घटना स्थल के पास करीब 50 वाहन नष्ट हो गए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत अत्याधिक गंभीर है।
हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है, लेकिन शक की सुई तालिबान और इस्लामिक स्टेट की ओर घूम रही है।
इस हमले में जर्मन दूतावास का कोई कर्मचार घायल हुआ या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जापानी दूतावास के दो कर्मचारी घायल हुए हैं। इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने कहा है कि इस हमले में उसका एक पत्रकार मारा गया है। इसके अलावा एक मोबाइल फोन कंपनी के कई कर्मचारी मारे गए हैं।
बीबीसी के अनुसार, धमाके में बड़ी संख्या में लोग जख़्मी हुए हैं। पुलिस ने धमाके वाले इलाक़े को अपने घेरे में ले लिया है। हाल के महीनों में काबुल में कई धमाके हुए हैं। इन धमाकों को लेकर पूरे अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा से जुड़ी चिंता और गहरी हो गई है। सबसे आश्चर्य की बात है कि उच्च सुरक्षा वाले इस इलाके में आतंकी विस्फोट करने में सफल रहे।
अफगान सररकार के प्रवक्ता फिरोज बशरी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “ आम नागरिकों की हत्या और उन्हें घायल कर आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने फिर अपनी बर्बरता दिखाई है।” भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “ हम काबुल में हुए धमाके की कड़ी निंदा करते हैं। हमारे विचार मृतकों के परिजनों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं। ”
इस महीने की शुरुआत में एक आत्मघाती हमलावर ने नाटो देशों के एक रक्षा दल पर हमला किया था तब यह दल अमरीकी दूतावास से होकर गुजर रहा था। उस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS