ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
इराक में कार बम विस्फोटों में 14 मरे, 52 घायल
By Deshwani | Publish Date: 30/5/2017 2:42:39 PM
इराक में कार बम विस्फोटों में 14 मरे, 52 घायल

बगदाद, (हि.स.)। इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात दो जगहों पर हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 52 अन्य लोग घायल हो गए हैं। ये विस्फोट उस समय हुए जब लोग रोजा की तैयारी कर रहे थे और गलियों में काफी भीड़ थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने हमले की जिम्मेवारी ली है। पहला कार बम विस्फोट अर्द्ध रात्रि के बाद कर्रदा जिले में हुआ जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए। इसके कुछ घंटों बाद कर्ख जिले में एक और कार बम विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। हालांकि इस विस्फोट की जिम्मेवारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।

विदित हो कि पिछले जुलाई महीने में कर्रदा में ट्रक बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 324 लोग मारे गए थे। साल 2003 के बाद इराक में यह सबसे बड़ा हमला था। हालांकि इराक में अमेरिका समर्थित इराकी सेना और ईरान समर्थित शिया अर्द्ध सैनिक बलों की आक्रमकता को देख इस्लामिक स्टेट के लड़ाके पीछे हट रहे हैं और अपने कथित गढ़ मोसुल तक सीमित रह गए हैं, लेकिन वे देश की अन्य जगहों पर छिटपुट हमला करने सें बाज नहीं आ रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS