ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
द. चीन सागर में कृत्रिम चीनी द्वीपों के निकट से गुजरा अमेरिकी युद्धपोत
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2017 2:56:46 PM
द. चीन सागर में कृत्रिम चीनी द्वीपों के निकट से गुजरा अमेरिकी युद्धपोत

वाशिंगटन, (हि.स.)। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने पहली बार दक्षिण चीन सागर में चीनी दावों को चुनौती दिया है। एक अमेरिकी युद्धपोत इस सागर में कृत्रिम चीनी द्वीपों के निकट से गुजरा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
एक अज्ञात सूत्र के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने कहा कि युद्धपोत यूएसएस डेवी काफी धीमी गति से विवादित कृत्रिम द्वीप के निकट से गुजरा। विदित हो कि चीन दक्षिण चीन सागर के सभी द्वीपों पर दावा करता है, जबकि अन्य देश भी अपना-अपना दावा ठोंक रहे हैं। उधर, अमेरिका यह जोर देकर कहता है कि वह किसी भी अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में अभियान चला सकता है।
अमेरिका का कहना है कि वह क्षेत्रीय विवाद में किसी का पक्ष नहीं लेता है, लेकिन उसने प्रमुख समुद्री और वायु मार्गों पर नौवाहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए अतीत में भी अपने युद्ध पोत और लड़ाकू विमान भेजे हैं।अमेरिका ने सामरिक जल क्षेत्र में नौवाहन की स्वतंत्रता सीमित करने के लिए चीन की लगातार निंदा भी की है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण चीन सागर में चीन ने कृत्रिम द्वीपों का निर्माण कर वहां सैन्य अड्डा बना रहा है जिससे क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है। लेकिन दक्षिण चीन सागर के सैन्यीकरण के लिए अमेरिका और चीन दोनों एक दूसरे की निंदा कर रहे हैं। नतीजा है कि संभावित गंभीर वैश्विक परिणाम के साथ यह सागर तनाव केंद्र बनता जा रहा है ।
वैसे हाल में दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी युद्ध पोत की गश्त से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि उत्तर कोरिया के मुद्दे पर अमेरिका चीन सहयोग चाह रहा है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS