ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
फ़िलीपींस के मिन्डनाओ द्वीप में मार्शल लॉ लागू
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2017 5:04:36 PM
फ़िलीपींस के मिन्डनाओ द्वीप में मार्शल लॉ लागू

मनीला, (हि.स.)। फ़िलीपींस के मिन्डनाओ में सेना और विद्रोहियों के बीच चल रही भीषण लड़ाइर् के बीच राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटर्टे ने देश के इस दक्षिणी द्वीप में मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा की है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

मार्शल लॉ दो महीने तक लागू रहेगा। इस दौरान सेना को बिना किसी आरोप के लोगों को लंबे समय तक हिरासत में लेने की आज़ादी होगी। लेकिन फ़िलीपींस के संविधान के मुताबिक़, हमले या विद्रोह की स्थिति में राष्ट्रपति को सिर्फ़ 60 दिन के लिए मोर्शल लॉ लागू करने का अधिकार है और संसद को मार्शल लॉ लागू करने के आदेश को 48 घंटों में रद्द कर सकती है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट भी इसकी वैधता की समीक्षा कर सकता है।

सेना के अनुसार, कुछ विद्रोही गुटों ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन किया था और मरावी में मंगलवार को जब सेना ने इन विद्रोहियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया तो हिंसा भड़क उठी। संघर्ष के दौरान सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए हैं, 12 लोग घायल हो गए हैं। मिन्डनाओ में मुस्लिम विद्रोही संगठन स्वायत्ता की मांग कर रहे हैं। 

बीबीसी के अनुसार, रक्षा मंत्री डेल्फ़िन लोरेंज़ाना ने कहा , “ये विद्रोही मौटे गुट के हैं। इन विद्रोहियों ने एक अस्पताल और एक जेल पर कब्ज़ा कर लिया और एक चर्च समेत कई इमारतों में आग लगा दी।” फ़िलहाल राष्ट्रपति ड्यूटर्ट रूस के दौरे पर हैं, लेकिन उनके प्रवक्ता ने कहा कि वह जल्द ही फ़िलीपींस लौट रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS