ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
यहां होता है बुजुर्गियत का सम्मान, गणतंत्र दिवस पर वयोवृद्ध टीमन पासवान ने किया ध्वजारोहण
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2018 7:45:05 PM
यहां होता है बुजुर्गियत का सम्मान, गणतंत्र दिवस पर वयोवृद्ध टीमन पासवान ने किया ध्वजारोहण

- पिछले छह साल से चली आ रही यह परंपरा, इस साल सभी को किया गया सम्मानित
- सराय थाना के दामोदरपुर गांव में गंगासागर सरोवर स्थल है सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र

हाजीपुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


सराय थानातंर्गत दामोदरपुर गांव में गंगासागर सरोवर किनारे स्वामी जगदीशानंद पुस्तकालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण गांव के वयोवृद्ध टीमन पासवान ने किया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे। बता दें कि अब से छह वर्ष पूर्व ग्रामीणों द्वारा तय किया गया िक इस स्थल पर प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण गांव के सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा किया जाएगा। इसके बाद से इस परंपरा का निर्वहन होता आ रहा है। इससे पहले सात बुजुर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया जा चुका है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसके माध्यम से सामाजिक समरसता का उदाहरण ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। खास बात यह है कि करीब तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में सर्वाधिक जनसंख्या सवर्णों यानी राजपूत की है, फिर भी वरिष्ठतम आयु के हिसाब से जब दलित समाज के व्यक्ति का नंबर ध्वजारोहण का आता है तब सभी वर्गों की मौजूदगी में वे ससम्मान ध्वजारोहण करते हैं। इसके पूर्व 2014 व 2015 में नंदू पासवान द्वारा ध्वजारोहण किया जा चुका है और पुन: इस वर्ष वरिष्ठतम आयु के हिसाब से टीमन पासवान का नंबर आया और उनके द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। इस वर्ष एक ओर परंपरा की शुरुआत की गई है कि पूर्व में जिन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया है, यदि वे जीवित हैं तो उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस क्रम में सीमाराम सिंह, राजनारायण सिंह, नंदू पासवान, चंद्रदेव सिंह व राजेश्वर प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया। बता दें कि यह स्थल सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों का केन्द्र बन चुका है। वर्ष 2011 से ही यहां प्रत्येक मंगलवार को हनुमान आराधना का आयोजन िकया जाता आ रहा है। यदि गांव में भी कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तब भी यह कार्यक्रम बंद नहीं होता है, बल्कि उसका रूप परिवर्तन हो जाता है। सिर्फ सुंदरकांड का पाठ करके यह कार्यक्रम संपन्न होता है। यहां प्रतिदिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव भी छह दिनों तक चलता है एवं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत पर नव वर्ष का उत्सव भी मनाया जाता है, जिसमें चैता संगीत का भी आयोजन िकया जाता है। यह सभी कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा मिल बैठकर बनाए गए संगठन ग्राम गौरव जागृति न्यास, दामोदरपुर द्वारा चलाया जाता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS