ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
गोपालगंज में डांस को लेकर हुआ विवाद तो युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या
By Deshwani | Publish Date: 21/8/2017 6:02:36 PM
गोपालगंज में डांस को लेकर हुआ विवाद तो युवक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या

गोपालगंज। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


कटेया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के खुदी छापर गांव में रविवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों की हुई भिडंत में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। जबकि घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने कटेया-मीरगंज सड़क को शिवमंदिर चौक पर शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे मीरगंज के इंस्पेक्टर बीपी आलोक व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमित कुमार ने नाराज लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया। सड़क जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,गोपालगंज भेजा। इधर पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपित छठू चौहान,नथुनी चौहान एवं छेदी चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मृतक उपेन्द्र सोनार के परिजनों ने बताया कि गांव में भरत कमकर के घर पर सतइसा का कार्यक्रम था। जिसमें मृतक उपेन्द्र सोनार व छठू चौहान डांस कर रहा था। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद छठू चौहान अपने समर्थकों के साथ लाठी,चाकू,पेंचकस व पिलास ले कर पहुंचे व उपेन्द्र पर हमला बोल दिया। इस दौरान उसे चाकू से गोद दिया गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने गए उपेन्द्र के भाई तारकेश्वर सोनार, धर्मेन्द्र सोनार उनकी मां एवं बहन आई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। उपेन्द्र सोनार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों का ईलाज रेफरल अस्पताल कटेया में चल रहा है। ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी मृतक के भाई तारकेश्वर सोनार के बयान पर थाने में छठू चौहान,छेदी चौहान, नथुनी चौहान व चार सहित 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी करायी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रकाश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS