ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पानी और बिजली के लिए परेशान हैं लोग
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2017 3:48:12 PM
पानी और बिजली के लिए परेशान हैं लोग

गढ़वा, (हि.स.)। पानी और बिजली के लिए परेशान गरबांध पंचायत में खेरवारी, चंद्रवंसी, पाटगढ़ टोला और ब्राह्मणी टोला सहित अन्य टोला शामिल है। कहने को तो यह अनुमंडल मुख्यालय में स्थित है। लेकिन चार हजार की आबादी वाला यह पंचायत विकास से अभी भी कोसों दूर है। इस पंचायत में बिजली के खम्भे तो लगा दिये गये हैं, लेकिन अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग ढिबरी युग में रहने को विवश हैं। वैसे तो इस पंचायत में पांच से छह ट्रांसफार्मर दिखेंगे। लेकिन सारे ट्रान्सफार्मर पिछले एक महीने से ख़राब पड़े हैं। कमोबेश यही स्थिति पानी की भी है। गरबांध पंचायत के ब्राह्मणी टोला के ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाते हैं। पूरे टोले में मात्र एक चापाकल है। पानी के मामले में यह पंचायत पूरे अनुमंडल में सबसे गरीब है। हालांकि पानी की परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन ने कोई कसर छोड़ा। लेकिन स्थिति जस की तस है। यही कारण है कि पानी के लिए मारामारी लगी रहती है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पंचायत में पानी पहुंचाने के लिए पानी की टंकी भी बनायी गई है। लेकिन आम जन पेयजल की सुविधा से अभी भी वंचित हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS