ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
कांस फिल्म फेस्टिवल : तीसरे दिन ऐश्वर्या, दीपिका का जलवा
By Deshwani | Publish Date: 20/5/2017 4:40:42 PM
कांस फिल्म फेस्टिवल : तीसरे दिन ऐश्वर्या, दीपिका का जलवा

मुंबई, (हि.स.)। 70वें कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन जहां रैंप पर ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण का जलवा रहा, वहीं कमल हसन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हसन की फिल्म संघमित्रा की चर्चा हुई। कांस में इस फिल्म का पहला लुक जारी हुआ। तीन भाषाओं-तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ बनाई गई ये फिल्म पीरियड ड्रामा है, जिसमें श्रुति हसन ने एक महिला योद्धा का किरदार किया है। सुंदर सी इस फिल्म के निर्देशक हैं और एआर रहमान ने इस फिल्म में संगीत दिया है। इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में श्रुति हसन के अलावा जयराम और आर्या हैं। खबरों के अनुसार भारत के सिनेमाघरों में ये फिल्म अगस्त में रिलीज हो सकती है। 

रैंप पर तीसरे दिन ऐश्वर्या राय का जलवा रहा, जो हरे रंग के गाउन में नजर आईं और मीडिया के कैमरों से घिरी रहीं। ऐश्वर्या राय वहां अपनी बेटी अराध्या के साथ पहुंची हैं। ऐश्वर्या राय ने 2002 में संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई अपनी फिल्म देवदास की स्क्रीनिंग का लुक जारी किया। इस फिल्म को कांस में विशेष स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। अपनी फिल्म पद्मावती में बिजी होने के कारण संजय कांस नहीं गए। दूसरी ओर, लगातार आठवें साल कांस में हिस्सा लेने पंहुची सोनम कपूर चौथे दिन अपने ब्रैंड के लिए रैंप पर कैटवॉक करेंगी। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय की पहल पर राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने भारतीय फिल्मों के बाजार को ध्यान में रखते हुए कांस में इंडियन पवेलियन की स्थापना की है। फ्रांस में भारतीय राजदूत मोहन कुमार के हाथों इसका उद्घाटन हुआ। मोहन कुमार ने इस मौके पर कहा कि भारतीय सिनेमा का बाजार और दायरा लगातार बड़ा हो रहा है और अब ग्लोबल स्तर पर हमारी फिल्में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उन्होंने खास तौर पर इस वक्त धूम मचा रही फिल्म बाहुबली-2 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा अब भारतीय फिल्मों की अनदेखी नहीं कर सकता।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS