ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सोशल मीडिया पर '102 नॉट आउट' का पोस्टर रिलीज
By Deshwani | Publish Date: 19/5/2017 3:41:27 PM
सोशल मीडिया पर '102 नॉट आउट' का पोस्टर रिलीज

 मुंबई, (हि.स.) । 26 साल के अंतराल के बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को फिर से एक साथ ला रही फिल्म '102 नॉट आउट' में इन दोनों का पहला पोस्टर मीडिया में जारी कर दिया गया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर इस फिल्म में पिता-पुत्र की भूमिकाओं में नजर आएंगे। पिता की भूमिका अमिताभ बच्चन निभाने जा रहे हैं, जिनकी उम्र 102 साल है, जबकि ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में होंगे और उनकी उम्र 75 साल होगी। 

ये भी पता चला है कि दोनों इस फिल्म में गुजराती किरदार निभाने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने फिल्म नसीब से लेकर 'कूली', 'अमर अकबर एंथोनी' और 'अजूबा' सहित कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन ये पहला मौका होगा, जब वे पिता-बेटे के रोल में एक दूसरे के सामने आएंगे। ये फिल्म एक गुजराती प्ले पर आधारित बताई जा रही है, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला करेंगे, जो इससे पहले अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओह माई गॉड' का निर्देशन कर चुके हैं। अमिताभ और ऋषि कपूर के साथ फिल्म का पहला दस दिनों का शेड्यूल मुंबई में इसी महीने शुरू होने जा रहा है। खबरों के अनुसार, जुलाई में फिल्म का दूसरा बड़ा शेड्यूल होगा। इसी दूसरे शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। उनके गुजराती किरदारों को देखते हुए निर्देशक ने गुजराती टीचर की भी व्यवस्था की है, जिसके साथ अमिताभ और ऋषि कपूर वर्कशॉप करेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS