ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मनोरंजन
नाकेश चाहते हैं किशोर दा के गानों को फिर से रचना
By Deshwani | Publish Date: 6/5/2017 1:13:24 PM
नाकेश चाहते हैं किशोर दा के गानों को फिर से रचना

नई दिल्ली, (आईपीएन/आईएएनएस)। ’साड़ी के फॉल सा’ जैसे सफल गाना देने वाले नाकेश अजीज ने कहा है कि वह दिवंगत किशोर कुमार के सभी गानों को फिर से रचना चाहते हैं। किशोर कुमार को ’एक लड़की भीगी भागी सी’ और ’आ देखें जरा’ जैसे गानों को लिए जाना जाता है। टीवी रियलिटी शो ’इंडियन आइडल’ के प्रतिभागी रहे नाकेश ने आईएएनएस से एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, “मैंने पहले ही किशोर दा के दो गानों को दोबारा रचा है। पहला अब्बास-मस्तान की ’मशीन’ फिल्म के लिए ’चतुर नार’ और दूसरा ’जहां तेरी ये नजर है’, जो सिंगल गाने के रूप में आया है।“

संगीत परिवार से ताल्लुक रखने वाले नाकेश ने कहा, “मैं एक बड़े प्रशंसक के तौर पर किशोर कुमार के सभी गानों को दोबारा रचना चाहूंगा। मेरे पिता को पुराने दिनों में छोटा किशोर कुमार के नाम से जाना जाता था। मैंने दो गानों से काम शुरू किया है और ज्यादा गानों को गाने की आशा है, ताकि अपने पिता को गौरवान्वित कर सकूं।“

दिवंगत गायक की तरह आवाज से गायकी के मिलन पर वह कहते हैं, “यह अच्छा है कि हम इन गानों को सुनकर बड़े हुए हैं। इसलिए हम इनके तकनीकी पहलुओं को जानते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर यह कठिन भी है। हमें उन गानों की लोकप्रियता को बनाए रखने की आवश्यकता है जो आज भी श्रोताओं द्वारा सुने जाते हैं।“ वह महसूस करते हैं कि यह किसी भी गायक के लिए महत्वपूर्ण है कि गाने के सही पहलू को चुनें और इनकी रिकार्डिग के समय बिल्कुल नए तरीके से रचना करें और इसे अपनी शैली में ढालें।

नाकेश अकेले नहीं हैं, जिन्होंने क्लासिक गानों को दुबारा गाया है। इसके चलन पर वह कहते हैं, “इन गानों को दोबारा रचने का महत्व आज भी प्रसांगिक है। इन गानों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को जोड़ता है। चाहे वह कोई भी पीढ़ी का हो। यदि गाना फिल्म के लिए ठीक बैठता है और यदि सभी लोग इनको सुनकर आनंद उठाते हैं, तब क्यों नहीं उनको दोबारा बनाया जाए? और एक गायक के तौर पर मैं व्यक्तिगत रूप से पुराने गानों को गाकर खुश होता हूं, क्योंकि यही वे गाने थे, जिनको सुनकर मैं बड़ा हुआ हूं।“

रेट्रो (पुराने ढंग से गाने की शैली) को नाकेश की मजबूती माना जाता है। उनकी यह झलक आगामी फिल्म ’मेरी प्यारी बिंदू’ में ’ये जवानी तेरी’ गाने में देखी गई है। इस गाने के बारे में उन्होंने कहा, “यह गाना पुराने जमाने के गाने की तरह है और इस गाने में यह महसूस होता है। यह ऊर्जा से भरपूर है और मैं इसको लेकर बहुत उत्सुक हूं। साधारणतया मैं देशी गानों से जुड़ना पसंद करता था, लेकिन इस बार यह पश्चिमी शैली के ज्यादा करीब है।“

बहुभाषी गायक ने कहा, “यह संगीतकार सचिन जिगर के साथ मेरा पहला गाना है। इसलिए हां यह मेरे लिए विशेष है। रेट्रो (पुराने ढंग से गाने की शैली) संगीत का मेरा पंसदीदा क्षेत्र है।“ नाकेश ने ’बजरंगी भाईजान’ फिल्म का ’सेल्फी ले ले रे’ और ’ये दिल है मुश्किल’ का ’क्यूटी पाई’ जैसे गाने गाए हैं।

अलग-अलग भाषाओं में गाना गाने के सवाल पर वह कहते हैं, “हां, यह एक मनोरंजन की तरह है! मैं नहीं कहूंगा कि इसमें कोई नुकसान है। मेरे नजरिए से जब आप कई भाषाओं में गाना गाते हैं तो इसका फायदा आपको मिलता है। हमें मौका मिला है कि ज्यादा से ज्यादा भाषाओं को सीखें और एक गायक के तौर पर विविधताओं वाले देश के लोगों तक पहुंचने में यह मुझे मदद करता है।“

नाकेश ने कहा, “हमने ज्यादा से ज्यादा अपनी संस्कृति और संगीत की नई शैली खासकर दक्षिण से सीखा है। मेरे तेलुगू और तमिल गाने सुपर हिट रहे हैं। मुझे सुपरस्टार चिंरचीवी और पवन कल्याण के लिए गाना गाने का मौका मिला है। मैं हर भाषा का गाना गाने का आनंद उठाता हूं।“

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS