ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सुभाष घई बढ़िया कहानी के साथ ही बनाएंगे ’ताल-2’
By Deshwani | Publish Date: 10/4/2017 5:29:23 PM
सुभाष घई बढ़िया कहानी के साथ ही बनाएंगे ’ताल-2’

मुंबई, (आईपीएन/आईएएनएस)। फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि जब तक उन्हें फिल्म ’ताल’ के दूसरे भाग के लिए पहले भाग से भी उम्दा कहानी नहीं मिल जाती तब तक वह इसे नहीं बनाएंगे। घई ने यहां कहा, “अधिकांश फिल्म निर्माता अपनी पिछली फिल्मों की सफलता को भुनाते हैं। अगर फिल्म की कहानी पिछली फिल्म की कहानी से बेहतर है तो उसे बनाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन अगर कोई अच्छी कहानी के बिना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए फिल्म बनाता है तो यह दर्शकों को साथ धोखा है और मार्केटिंग का हथकंडा है। मैं ’ताल-2’ तभी बनाऊंगा, जब मुझे ’ताल’ से भी बेहतर कहानी मिलेगी।“

उन्होंने कहा कि उनके इर्द-गिर्द मौजूद लोग उन्हें फिल्में बनाने के लिए कहते रहते हैं, लेकिन जब तक वह पटकथा से संतुष्ट नहीं हो जाते इसे खुद लिखते रहते हैं। फिल्मकार कहते हैं कि वह नए विषय के साथ फिल्म बानने की कोशिश करते हैं, और इसे बेहतरीन बनाने के लिए पूरा प्रयास करते हैं।

घई ने रविवार को ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ’ताल’ की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने ही इसका आयोजन किया, जिसमें ए.आर.रहमान, सुखविंदर सिंह और श्यामक डावर भी शामिल हुए। फिल्म की स्क्रीनिंग रखने का कारण पूछने पर घई ने कहा, “अब हम ’ताल’ को युवा दर्शकों को दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इसे बड़े पर्दे पर नहीं देखा है। ’ताल’, ’शोले’, और ’रंग दे बसंती’ जैसी फिल्में दर्शकों को खास अनुभव देती हैं। इसलिए हमने हर रविवार को इस सिनेमा हॉल (न्यू एक्सेलसियॉर) में फिल्में दिखाने का फैसला किया है।“

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS