ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
बीमारी एक इम्तिहान की तरह: अमिताभ
By Deshwani | Publish Date: 9/4/2017 2:04:50 PM
बीमारी एक इम्तिहान की तरह: अमिताभ

  मुंबई, (आईपीएन/आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन पेट में संक्रमण, गर्दन में ऐंठन और कंधे में दर्द व बुखार के कारण सप्ताह की शुरुआत में एक किताब विमोचन समारोह में हिस्सा नहीं ले सके थे। उनका कहना है कि बीमारी एक इम्तिहान की तरह है, जिसे झेलना तो पड़ेगा। अमिताभ फिल्म अभिलेखक पी.के. नायर की किताब का विमोचन करने वाले थे।

अपने स्वास्थ्य के बारे में बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, “गर्म, लाल मिर्च पाउडर के साथ एक पिज्जा खाने के बाद मेरे पेट में संक्रमण हुआ और बुखार हो गया है। इसे नियंत्रित करने की कोशिश चल रही है।“ अमिताभ ने कहा कि उन्हें गर्दन में ऐंठन और कंधे में दर्द की शिकायत है। यह वर्ष 1970 और 1980 के दशक में स्टंट से लगी पिछली चोटों का परिणाम है। ’पिंक’ के अभिनेता ने इस मुद्दे पर काफी असहजता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, “रात में स्थति बदतर हो जाती है। लेट पाना असंभव है, इसलिए रात के ज्यादातर हिस्से बैठकर गुजरती है और कुछ नींद लेने की उम्मीद कर रहा हूं। इस तरह यह एक परीक्षा है, लेकिन इसे तो सहना पड़ेगा। बाकी सबकुछ ठीक है।“ उन्होंने शुभचिंतकों की ओर से जताए गए प्यार और चिंता के लिए सबकी सराहना की, लेकिन कहा, “अंतिम बात जो मुझे बहुत परेशान करने वाली है, वह है तरह-तरह के सवाल और उपचार के सुझाव और अन्य सलाह, जिसे मुझे अपनाना चाहिए।“
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS