ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
अमिताभ ने नहीं छोड़ा ट्विटर, कहा - ‘हम सब ट्विटरमय हो गए हैं’
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2018 6:21:00 PM
अमिताभ ने नहीं छोड़ा ट्विटर, कहा - ‘हम सब ट्विटरमय हो गए हैं’

नई दिल्ली (हि.स.)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर छोड़ने की धमकी पर अमल नहीं किया है बल्कि पूरे विवाद का आनंद उठाया है। अमिताभ ने आज सुबह अपने ट्विटर संदेश में कहा कि उन्हें लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर मचे बवाल का उन्होंने पूरा आनंद उठाया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में आज हम सब ट्विटरमय हो गए हैं। अमिताभ ने अपने ट्वीट की शुरुआत में अपनी हंसी को 28 बार हा...हा ... हा के जरिए की।
उल्लेखनीय है कि अमिताभ हाल तक सबसे अधिक फॉलोअर वाले फिल्म अभिनेता थे। कल वह हैरान हो गए जब उन्होंने देखा कि उनके फॉलोअर की संख्या में एकाएक दस हजार की कमी आ गई है। फॉलोअर घटने के कारण शाहरुख खान फॉलोअर की दृष्टि से पहले नंबर पर आ गए हैं।
अमिताभ ने अपनी हैरानी गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि ट्विटर ने मेरे फॉलोअर की संख्या घटाई है| यह तो मजाक हो गया है। अब तुमसे पिंड छुड़ाने का वक्त आ गया है। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद। साथ ही अमिताभ ने यह भी कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत से काम हैं जो ट्विटर से कहीं ज्यादा रोचक हैं।
इस समय शाहरुख खान के 3 करोड़ 29 लाख 36 हजार 267 और अमिताभ के 3 करोड़ 29 लाख 590 फॉलोअर्स हैं। इनके अलावा और बॉलीवुड सितारों की बात करें तो बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान 3.07 करोड़ फॉलोअर्स के साथ फ़िल्मी सितारों में तीसरे स्थान पर जबकि बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी अक्षय कुमार 2.24 करोड़ फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS