ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
हिंदी फिल्म ’मुक्ति भवन’ मध्य-पूर्व में रिलीज होगी
By Deshwani | Publish Date: 2/4/2017 2:49:51 PM
हिंदी फिल्म ’मुक्ति भवन’ मध्य-पूर्व में रिलीज होगी

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों का हिस्सा बन चुकी हिंदी फिल्म ’मुक्ति भवन

 मुंबई, (आईपीएन/आईएएनएस)। कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों का हिस्सा बन चुकी और दर्शकों द्वारा सराही गई हिंदी फिल्म ’मुक्ति भवन’ के निर्माता संजय भूटियानी ने बताया कि यह फिल्म मध्य-पूर्व के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। निर्माता ने यहां मीडिया को बताया, “विभिन्न देशों की विभिन्न फिल्मों महोत्सवों में सराहे जाने के बाद हम ’मुक्ति भवन’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, यह बात पक्की है कि फिल्म मध्य-पूर्व के देशों में रिलीज होगी।“

उन्होंने बताया कि फिल्म को कोरिया, कुछ यूरोपीय देशों और दक्षिण एशियाई देशों में भी रिलीज करने के संबंध में बातचीत हो रही है और आगामी तीन हफ्तों में रिलीज की तारीख बता दी जाएगी। शुभाशीष भूटियानी निर्देशित फिल्म में आदिल बहल और ललित बहल हैं। इसकी कहानी बाप-बेटे संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का प्रीमियर पहले ही वेनिस फिल्म महोत्सव में हो चुका है। शांति और मानव अधिकार के लिए फिल्म ने यूनेस्को अवार्ड भी जीता है। यह दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और अन्य फिल्म महोत्सवों में शामिल हो चुकी है। 
भारत में फिल्म सात अप्रैल को रिलीज हो रही है। भूटियानी ने कहा कि मुख्य रूप से वह मल्टीप्लेक्स में फिल्म की रिलीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि वे प्रमुख दर्शक हैं, लेकिन महानगरों के साथ ही नागपुर, जोधपुर, इंदौर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी फिल्म रिलीज हो रही है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS