ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
साधारण लड़की की भूमिका के लिए उत्साहित मदिराक्षी
By Deshwani | Publish Date: 31/3/2017 2:41:42 PM
साधारण लड़की की भूमिका के लिए उत्साहित मदिराक्षी

 नई दिल्ली, (आईपीएन/आईएएनएस)। लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ’सिया के राम’ में देवी सीता की भूमिका के लिए सराही जा चुकीं अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले ने कहा कि वह आगामी टेलीविजन धारावाहिक ’जाट की जुगनी’ में एक साधारण लड़की की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हैं।

मदिराक्षी ने आईएएनएस से कहा, “मेरे प्रशंसक मुझे एक साधारण लड़की के रूप में देखना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे सिर्फ देवी के रूप में देखा है, इसलिए मैं साधारण लड़की की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। दूसरा, टेलीविजन पर आमतौर पर देखे जाने वाले धारावाहिकों की तुलना में यह अलग और दिलचस्प है।''
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर मदिराक्षी मुन्नी नाम की लड़की के रूप में नजर आएंगी। मध्य प्रदेश की रहने वाली मदिराक्षी ने कहा, “मुन्नी एक साधारण लड़की है। उसके माता-पिता नहीं है और वह अपने तीन भाइयों के साथ रहती है। जो उसका काफी ख्याल रखते हैं। धारावाहिक हरियाणा पर आधारित है लेकिन हम हिंदी में बोलेंगे। अगर मुन्नी हरियाणवी बोलेगी तो उसकी मासूमियत गायब हो जाएगी क्योंकि ये भाषा बहुत जोरदार है।“
सीता के किरदार से बाहर आकर इस भूमिका में ढलने को मदिराक्षी चुनौतीपूर्ण मान रही हैं। ’जाट की जुगनी’ तीन अप्रैल से शुरू होगा। इसमें विशाल वशिष्ठ, राकेश पांडे और यश टोंक जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS