ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
संजय लीला भंसाली के समर्थन में उतरे अर्जुन कपूर
By Deshwani | Publish Date: 9/11/2017 3:47:46 PM
संजय लीला भंसाली के समर्थन में उतरे अर्जुन कपूर

नई दिल्ली, (हि.स.)। फिल्म ‘पद्मावती’ की लगातार हो रहे विवाद पर बालीवुड स्टार अर्जुन कपूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के समर्थन में उतर गए हैं। अर्जुन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा है कि लोगों को उनकी सोच पर विश्वास करना चाहिए।

अर्जुन कपूर ने कहा, “एक बार फिर एक शख्स को अपनी रचनात्मकता सिद्ध करनी पड़ रही है क्योंकि राजनीतिक माहौल को गंदा बना देती है। वो एक शानदार फिल्ममेकर हैं। उनकी सोच पर विश्वास करना चाहिए। मुझे यकीन है कि रानी पद्मावती की कहानी सम्मानित तरीके से दिखाई जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि राजपूत करणी सेना का मानना है कि फिल्म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच रोमांटिक दृश्य फिल्माए गए हैं। जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने बुधवार को एक विडियो जारी कर यह साफ कर दिया था कि फिल्म में एसे कोई ड्रीम सीन नहीं फ़िल्माये गए हैं। यह सिर्फ एक अफवाह है जिसके कारण फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

संजय लीला ने विडियो में कहा, “मैं हमेशा से ही रानी पद्मावती की कहानी से काफी प्रभावित रहा हूं। यह फिल्म उनकी वीरता और बलिदान की कहानी है। मैं एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि हमारी फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए और जज्बातों को तकलीफ दे। हमने फिल्म को बनाने में राजपूत मान और मर्यादा का ध्यान रखा है। मैंने इस तरह के सीन होने की बात को पहले भी नकारा है। साथ ही लिखित में भी दिया है।’’ 

पद्मावती की रिलीज में काफी मुश्किलों का समाना कर पड़ रहा है क्योंकि फिल्म की रिलीज के विरोध में नेताओं और राजपूत संगठन भी आ खड़े हुए हैं । राजस्थान में तो भंसाली की मुसीबत और बढ़ गई है वहां कोई डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म दिखाने को राजी नहीं है। डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि जब तक विवाद सुलझ नहीं जाता वो फिल्म का प्रदर्शन नहीं करेंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS