ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
दुआ विवाद में टिवंकल ने अक्षय का किया बचाव
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2017 2:01:25 PM
दुआ विवाद में टिवंकल ने अक्षय का किया बचाव

मुंबई, (हिंस) । स्टार प्लस के कामेडी शो द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज शो में महाजज की कुर्सी पर विराजमान अक्षय कुमार द्वारा शो की जज और दिल्ली की मशहूर स्टैंड अप कामेडियन मल्लिका दुआ को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी के विवाद में अब अक्षय कुमार की पत्नी टिंवकल खन्ना भी कूद गई हैं। मल्लिका के पिता और मशहूर पत्रकार विनोद दुआ ने भी अपनी बेटी के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर अक्षय कुमार की आलोचना की थी और मल्लिका दुआ ने तो इस विवाद में अपनी तीखी प्रतिक्रिया में अक्षय कुमार की बेटी को भी घसीटते हुए सवाल किया था कि अगर कोई उनकी बेटी के बारे में कोई इस तरह का कमेंट करे, तो अक्षय कुमार की क्या प्रतिक्रिया होगी। अब इस विवाद पर टिंवकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में व्यंगात्मक रुप से टिप्पणी की है, लेकिन मल्लिका दुआ का नाम नहीं लिया है। टिंवकल ने चुटकी लेने वाले अंदाज में लिखा है कि अक्षय कुमार की पसंदीदा गाड़ी- बैल-गाड़ी। अक्षय कुमार मस्जिद में क्यों जाते हैं- दुआ मांगने। इस शैली के बाद टिंवकल ने लिखा है कि हास्य व्यंग्य की बातों को उसी भावना से स्वीकार करना चाहिए, जिस रुप में उसे कहा गया है। टिंवकल ने कहा कि विनोद दुआ (मल्लिका के पिता) के लिए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में अक्षय के लिए जो शब्दो का इस्तेमाल किया, वे भी कहीं से सम्मानित नहीं थे। टिंवकल ने आखिरी में कहा कि अब इस विवाद को खत्म होना चाहिए। 

 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS