ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
राष्ट्रगान मामले पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2017 12:56:08 PM
राष्ट्रगान मामले पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया

मुंबई, (हिंस) । देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के दौरान खड़़े होने को अनिवार्य न बनाने के फैसले को लेकर बालीवुड के सितारों के विचार लगातार आ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां एक ओर विद्या बालन और गायक सोनू निगम जैसी हस्तियों ने राष्ट्रगान को ही सिनेमाघरों में न बजाने की पैरवी की है, वहीं अनुपम खेर का मानना है कि इसे अनिवार्य रखने की सोच का विरोध करने वालों के साथ वे नहीं हो सकते। पुणे में प्रमोद महाजन स्मृति पुरस्कार लेने आए अनुपम खेर ने राष्ट्रगान को अनिवार्य करने का विरोध करने वालों को लताड़ते हुए कहा कि ये राष्ट्र भावना का अपमान है। अगर कोई व्यक्ति खुशी खुशी होटल में खाना खाने के लिए लाइन में लग सकता है। अगर कोई फिल्म देखने के लिए टिकट खिड़की की लाइन में लगने में कुछ बुरा नहीं मानता, तो सिर्फ 52 सेकेंड के लिए अपने देश के राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होने में किसी को क्या दिक्कत होती है और अगर किसी को दिक्कत होती है, तो मेरी नजर में उसकी मानसिकता में दिक्कत है। अनुपम खेर ने कहा कि वे कट्टरता के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रप्रेम के साथ किसी तरह के समझौते के पक्ष में न कभी रहे हैं और न कभी रहेंगे। अनुपम खेर को हाल ही में सरकार ने पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट का चेयरमैन बनाया है। बालीवुड में अनुपम खेर को केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख समर्थकों में माना जाता है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS