ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ को मिली शानदार ओपनिंग
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2017 6:50:17 PM
फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ को मिली शानदार ओपनिंग

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


भोजपुरी फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ आज बिहार, झारखंड और नेपाल में रिलीज हो गई। खबर है कि ‘जिला चंपारण’ को यहां जबरदस्‍त ओपनिंग मिली है। सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। इसके लेकर फिल्‍म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित ने भी सभी को धन्‍यवाद दिया और कहा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी है, इसलिए उम्‍मीद है कि दशहरा का तोहफा और भी लोगों को पसंद आयेगा। वहीं, फिल्‍म में लीड रोल कर रहे भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल ने कहा कि देवी मां की कृपा से अभी आने वाले दिनों में भी दर्शकों का प्‍यार ‘जिला चंपारण’ को मिलता रहेगा और फिल्‍म इस साल की सबसे बड़ी हिट होगी। बता दें कि प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जिला चंपारण’ बिहार –झारखंड और नेपाल में इस फिल्‍म को रजत एंटरटेनमेंट फिल्म वितरक कंपनी रिलीज कर रही है।
गौरतलब है कि सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा व संजय भूषण पटियाला हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म वाकई अच्‍छी बनी है, जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। उन्‍हें फिल्‍म की कहानी से लेकर गाने भी खूब पसंद आ रहे हैं। खास कर खेसारीलाल के फैंस इसे उनकी सबसे खूबसूरत फिल्‍म बता रहे हैं। बता दें कि मुंबई में फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ 29 सितंबर को रिलीज होगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS