ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
मेरी असल जिंदगी में भी हो रहा है : सुब्रत दत्ता
By Deshwani | Publish Date: 7/9/2017 6:57:05 PM
मेरी असल जिंदगी में भी हो रहा है : सुब्रत दत्ता

 मुंबई। समीर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जो आतंकवाद पर नहीं बल्कि आतंकवाद के आईडिया पर बेस्ड फिल्म है। इसकी खास बात यह है कि, फिल्म में थ्रिल के साथ सरप्राइजिंग एलीमेंट होंगे और साथ में होगा एंटरटेनमेंट। यह कहना है इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रसिद्ध अभिनेता सुब्रत दत्ता का। जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सुब्रत ने इस फिल्म और उनके किरदार के बारे में जानकारी दी। 

सुब्रत फिल्म के बारे में कहते हैं, यह फिल्म तीन स्तंभों पर खड़ी है। मैं एटीएस अॉफिसर का किरदार निभा रहा हूं जो कि बहुत जिम्मेदारी वाला काम है। समीर का किरदार अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब निभा रहे हैं। और महिला पत्रकार की भूमिका में अंजली पाटिल हैं। फिल्म की कहानी अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट को लेकर बुनी गई है। आगे सुब्रत बताते हैं कि, यह फिल्म दर्शकों को इसलिए पसंद आएगी चूंकि इसमें एक तरफ हम रिएलिटी दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर यह भी दर्शा रहे हैं कि किस प्रकार एक एटीएस अॉफिसर इन ब्लास्ट को रोकने के लिए हर कोशिश करता है। दर्शकों के सामने यह बात भी रखना चाहते हैं कि, हम एक एेसे देश में रह रहे हैं जहां पर हर इंसान को आजादी है। और यह आजादी हम तब महसूस या यूं कहें कि जी पाते हैं जब होनहार अफसर और जवान सीमा पर तैनात रहते हैं और हमारी रक्षा के लिए हर पल खड़े रहते हैं। फिल्म की कहानी को इस प्रकार बुना गया है कि दर्शकों को सरप्राइज मिलते रहेंगे कि कौन किसके पीछे है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS