ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
रानी मुखर्जी को अवैध निर्माण पर नोटिस
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2017 7:37:02 PM
रानी मुखर्जी को अवैध निर्माण पर नोटिस

मुंबई, (हिंस)। कपिल शर्मा और ऋषि कपूर के बाद अब मुंबई महानगर पालिका की ओर से रानी मुखर्जी को उनके जुहू स्थित बंगले में अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया है। कहा जाता है कि जुहू में स्थित कृष्णाराम में हो रहे निर्माण को लेकर दिया गया है। कहा जाता है कि इस बंगले में निर्माण के लिए बीएमसी से ओपनिंग परमीश लैटर लिया गया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस परमीशन लैटर की अवधि समाप्त हो गई, जबकि बंगले में निर्माण कार्य जारी है।

दूसरी ओर, रानी मुखर्जी की ओर से उनकी मीडिया टीम ने सफाई देते हुए बताया है कि इस मामले में नगरपालिका के वार्ड अधिकारी से परमीशन लैटर को एक्सटेंशन दिया जा चुका है और नियमों के मुताबिक, निर्माण किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले बीएमसी के अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर बंगले में चल रहे निर्माण कार्य का मुआयना भी किया और नोटिस भी दे दिया। नोटिस में दस दिनों में रानी से जवाब जमा करने को कहा गया है। रानी मुखर्जी ने 2014 में इस बंगले में साज सज्जा के लिए पुनर्निमाण के लिए बीएमसी से परमीशन लैटर लिया था। पड़ोसियो का कहना है कि तब से लगातार उनके बंगले में निर्माण कार्य जारी है। कैरिअर की बात की जाए, तो मर्दानी के बाद रानी मुखर्जी हिचकी नाम से फिल्म में काम कर रही हैं, जो इस साल अक्तूबर में रिलीज होगी। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS