ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
कमाई के मामले में खान कलाकारों की चिंता बन सकते हैं अक्षय
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2017 4:42:05 PM
कमाई के मामले में खान कलाकारों की चिंता बन सकते हैं अक्षय

मुंबई, (हिं.स.)। पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाले तीन खान कलाकारों को पहली बार उद्योग में टक्कर मिली है। फोर्ब्स की सूची के मुताबिक अक्षय कुमार ने इस साल अच्छी कमाई की है और अब बॉलीवुड के जानकारों का मानना है कि अगर इसी तरह का रुझान रहा तो खान कलाकारों के लिए आनेवाले समय में अक्षय कुमार चिंता का विषय बन सकते हैँ। 
बता दें कि सलमान खान, शाहरूख खान और आमिर खान अब तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नंबर वन पर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इन खानों को पहली बार टक्कर दी है। कमाई के मामले में प्रतिस्पर्धा की बात करें तो अक्षय कुमार टक्कर देने की शुरुआत कर चुके हैं। ट्वाइलट एक प्रेमकथा ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है। 
हाल के दिनों में सलमान खान और शाहरुख खान की हालिया प्रदर्शित फिल्मों ट्यूबलाइट और जब हैरी मेट सेजल कमाई के मामले में काफी कमजोर रही है और दोनों खानों को दुखी कर दिया है। सलमान खान की टयूबलाइट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी छवि को बदलने के चक्कर में इस फिल्म ने दर्शकों को निराश किया।जबकि दर्शक इस दौरान अक्षय कुमार की जाली एलएलबी 2 और ट्वाइलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों की ओर अपना रुझान दिखाए। इसके अलावा अक्षय कुमार की इस साल नाम शबाना ने भी 50 करोड़ रुपये के करीब कमाई की, जो कम बजट की फिल्म थी। 
अगर इस साल की पहली छमाही में प्रदर्शित फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्मों ने 317 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें ट्वाइलेट एक प्रेम कथा ने 120 करोड़, नाम शबाना ने 50 करोड़ और जॉली एलएलबी 2 ने 148 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरूख खान की जब हैरी मेट सेजल ने तो सलमान खान से ज्यादा दुखी कर दिया जो महज 57 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। 
इस तरह से देखें तो कमाई के मामले में अक्षय कुमार ने इस साल तीनों खानों को अच्छी टक्कर दी है और विश्लेषकों का मानना है कि आनेवाले साल में भी अक्षय कुमार अच्छी टक्कर इन खानों को देंगे। पिछले साल में अक्षय कुमार की तीन फिल्मों ने शीर्ष पांच फिल्मों की कमाई में रही जिन्होंने 489 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस कमाई के आधार पर अक्षय कुमार आमिर खान के बाद दूसरे क्रम पर रहे थे। आमिर खान की दंगल ने 495 करोड़ रुपये की कमाई घरेलू सिनेमाघरों में की थी। 
इन आंकड़ों के बराबरी की बात करें सलमान खान की सुल्तान ने अच्छी कमाई की थी जो 418 करोड़ रुपये था। लेकिन बुरी हालत शाहरूख की रही है, जिनकी दो फिल्मों ने महज 175 करोड़ रुपये के करीब कमाई की थी। पिछले पांच सालों के रुझान को देखें तो अक्षय कुमार सालाना 3 फिल्में कर रहे हैं। साल 2012 की बात करें तो सलमान खान की फिल्मों ने जहां 453 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं अक्षय कुमार की फिल्मों ने 406 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS