ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
''टॉयलेट'' को लेकर दुखी हैं भूमि पेडनेकर
By Deshwani | Publish Date: 22/8/2017 4:31:43 PM
''टॉयलेट'' को लेकर दुखी हैं भूमि पेडनेकर

मुंबई, (हि.स.)। 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार कर रही है और अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। लंदन में बैठे अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की कामयाबी का जश्न भी मना चुके हैं। दूसरी ओर, इस फिल्म में अक्षय की हीरोइन का रोल कर रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को लेकर कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म के लिए मिले मेहनताने से नाखुश हैं।
इसे छोटे बजट की फिल्म कहकर भूमि को सिर्फ 5 लाख का भुगतान हुआ, जबकि यशराज में बनी अपनी पहली फिल्म 'दम लगाके...' के लिए भूमि को 20 लाख रु. से ज्यादा की रकम मिली थी। आनंद एल राय के बैनर में बनी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में भूमि को 40 लाख मिले हैं। ऐसे में वे 'टॉयलेट' के लिए मिली रकम से नाखुश हैं। 
सूत्र बताते हैं कि अक्षय ने इस मामले में दखल करने से मना कर दिया है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली। उनको फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदार बनाया गया है। इस फिल्म के निर्माता नीरज पांडे हैं और वॉयकाम 18 कंपनी निर्माण की पार्टनर है। फिल्म की टीम और भूमि, दोनों ही ओर से इस मामले को लेकर अधिकारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया गया है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS