ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
16 फरवरी से शुरू होगा लघु फिल्मों का महोत्सव
By Deshwani | Publish Date: 18/8/2017 4:23:49 PM
16 फरवरी से शुरू होगा लघु फिल्मों का महोत्सव

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय चित्र साधना के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस पत्रकार वार्ता में प्रसिद्ध फिल्मकार मधुर भंडारकर और भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष आलोक कुमार उपस्थित रहे।
आलोक कुमार ने बताया कि अगले वर्ष फरवरी में होने वाले ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव’ की जानकारी दी। आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली में 16 से 18 फरवरी को लघु फिल्मों के फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें लघु फिल्म, वृत्तचित्र, एनिमेशन फिल्म, कैंपस फिल्म की श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। 
गायक मधुर भंडारकर ने चित्र भारती फेस्टिवल 2018 के लिए बीसीएफ की वेबसाइट “भारतीय चित्र साधना डॉट कॉम” का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि बीसीएफ ने चित्र भारती फिल्म समारोह के लोगों के लिए अखिल भारतीय 'लोगो' डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता की जूरी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट के महानिदेशक अद्वैत गडनायाक, भारत के राष्ट्रीय संयोजक जे.नंद कुमार शामिल रहे। लोगो प्रतियोगिता की विजेता मुंबई की भुवी गुप्ता वर्तमान में फ्रंट एंड में बतौर अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। 
गौरतलब है कि भारती चित्र साधना एक चेरिटेबल ट्रस्ट है जो भारत की सांस्कृतिक मूल्यों को लघु फिल्म गीत चित्र और एनिमेशन के लोकप्रिय माध्यम के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। भारतीय चित्र साधना ने अपना पहला महोत्सव फिल्म महोत्सव 26 से 28 फरवरी को इंदौर में आयोजित किया था। इस दौरान 8 राज्यों से 309 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इस फिल्मोत्सव में मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, मुकेश तिवारी,मनोज जोशी, जैसे कलाकार उपस्थित रहे। भारतीय चित्र साधना भारत के सभी प्रमुख राज्यों में फिल्म प्रशंसा पाठ्यक्रम आयोजित करेगी विशेष रूप से विश्वविद्यालय के परिसर और फिल्म संस्थानों में देश के उभरते युवाओं से प्रविष्टियों को आमंत्रित करने के लिए अभियान चलायेगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS