ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सिनेकर्मियों की हड़ताल का तीसरा दिन, अपने-अपने दावे
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2017 4:29:49 PM
सिनेकर्मियों की हड़ताल का तीसरा दिन, अपने-अपने दावे

मुंबई, (हि.स.)। फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग कर्मियों की यूनियनों द्वारा 15 अगस्त से शुरू की गई हड़ताल का आज तीसरा दिन है। इसकी कामयाबी को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। हड़ताली कर्मियों की यूनियनों का दावा है कि हड़ताल के चलते 100 से ज्यादा शूटिंग का काम ठप हो गया है। दूसरी ओर, हड़ताल का विरोध कर रही निर्माताओं की संस्था गिल्ड की ओर से दावा किया गया है कि हड़ताल का असर मामूली है।
 
गिल्ड का दावा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा शूटिंग सामान्य रूप से काम कर रही हैं। 15 अगस्त से शुरू हड़ताल का पहला दिन बेअसर रहा था, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से सभी शूटिग बंद थीं। 
दूसरे दिन, बुधवार को हड़ताली कर्मियों की ओर से गोरेगांव के फिल्मसिटी स्टूडियो के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया, जहां पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। हड़ताली कर्मियों ने जबरन गेट से अंदर घुसने की कोशिश की, तो पुलिसवालों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई और पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का सा लाठी चार्ज भी किया।
 
फिल्मसिटी के गेट पर काम करने आए कर्मियों के एक गुट से हड़ताली कर्मियों की मारपीट होने की भी खबर है। हड़ताली कर्मियों ने आज भी फिल्मसिटी के गेट पर लगभग घंटे भर तक प्रदर्शन किया और दोहराया कि मांगें पूरी होने तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। 
हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि हड़ताल की सफलता से निर्माताओं का समूह घबरा गया है और उनके बीच फूट डालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। दूसरी ओर, गिल्ड का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख यूनियनें हड़ताल में शामिल नहीं है, जिनके चलते असर ज्यादा नहीं है।
 
हड़ताली कर्मियों से बातचीत करने को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गिल्ड ने कहा है कि अब किसी से कोई बात नहीं होगी। गिल्ड का सीधा कहना है कि हम किसी की नाजायज मांगें नहीं मानेंगे। 
गिल्ड के मुताबिक, यूनियन के कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए कर्मचारियों की रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसका हमें अफसोस है। गिल्ड की याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट भी आदेश दे चुका है कि अगर हड़ताली किसी को काम पर जाने से रोकने की कोई कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS