ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
पहले सप्ताह में 60 करोड़ भी नहीं कमा सकी शाहरुख की फिल्म
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2017 3:59:01 PM
पहले सप्ताह में 60 करोड़ भी नहीं कमा सकी शाहरुख की फिल्म

मुंबई, (हि.स.)। शाहरुख खान की पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म का एक सप्ताह पूरा हो गया और इस दौरान फिल्म की कमाई का आंकड़ा 60 करोड़ से नीचे ही रहा। पहले सप्ताह के अंतिम दिन गुरुवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा एक करोड़ से भी नीचे चला गया। इस कमाई के साथ फिल्म इस साल की और शाहरुख खान की पिछले कई सालों की सबसे कमजोर फिल्म के तौर पर दर्ज हो गई। 

फिल्म के आंकड़ों को देखा जाए, तो रिलीज के पहले दिन फिल्म की कमाई 15 करोड़ रही और अगले दो दिनों में भी फिल्म की कमाई 15 करोड़ प्रतिदिन रही। इस तरह से पहले वीकंड में फिल्म 45 करोड़ की कमाई के बाद आगे बढ़ी, तो सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी होने के बाद भी कमाई का आंकड़ा आधा रह गया और सात करोड़ के बाद कुल कमाई 52 करोड़ रही। मंगलवार को फिल्म की कमाई तीन करोड़ के आसपास रही। बुद्धवार को फिल्म की कमाई दो करोड़ से नीचे रही और गुरुवार को ये आंकड़ा एक करोड़ से नीचे चला गया। 

59 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म के लिए आगे के रास्ते बंद हो चुके हैं और दूसरे वीकंड में फिल्म से तीन करोड़ की कमाई की उम्मीद की जा रही है। कुल 120 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था, जिसमें यूरोप में बतौर टूरिस्ट गाईड काम करने वाले एक पंजाबी लड़के और वहां घूमने गए गुजराती लड़की की प्रेमकहानी दिखाई गई, जिसे जनता ने खारिज कर दिया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS