ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मनोरंजन
सेंसरशिप को लेकर रणदीप हुड्डा और नंदिता दास के विचार
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2017 1:10:51 PM
सेंसरशिप को लेकर रणदीप हुड्डा और नंदिता दास के विचार

मुंबई, (हिंस) । हाल ही में सेंसर बोर्ड के साथ फिल्मों के तेजी से बढ़ते टकराव के मुद्दे पर बालीवुड के दो प्रमुख कलाकारों के अलग अलग विचार सामने आए हैं। एक तरफ अभिनेत्री नंदिता दास ने इस मांग की पैरवी की है कि हिंदी फिल्मों को सेंसर की जरुरत नहीं है, तो दूसरी ओर रणदीप हुड्डा का मानना है कि ज्यादातर मामले फिल्म की पब्लिसिटी के लिए तय प्लान का हिस्सा होते हैं। हाल ही में अंलकिृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का, मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार और कुशान नंदी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज सेंसर बोर्ड में फंसी और इन तीनों फिल्मों पर सेंसर की भारी कैंची चली। बाद में एपीलेट ट्रिब्यूनल के द्वारा इन तीनों फिल्मों के रिलीज का रास्ता साफ हो गया। नंदिता दास ने इस मांग को दोहराया है कि सेंसर बोर्ड को किसी फिल्म को रोकने का अधिकार नहीं होना चाहिए, बल्कि सेंसर का काम सिर्फ सार्टिफिकेट जारी करना होना चाहिए। नंदिता का मानना है कि सेंसर बोर्ड सिर्फ निर्माताओं और निर्देशकों को परेशान करने का काम करता है। दूसरी ओर रणदीप हुड्डा ने साफ शब्दों में कह दिया है कि सेंसर से जुड़े ज्यादातर मामलों को इसलिए मीडिया में हवा दी जाती है कि इससे फिल्मों को पब्लिसिटी मिलती है। उनका कहना है कि वे मानते हैं कि सेंसर बोर्ड के साथ फिल्मों के विवादों में ज्यादातर का मकसद सिर्फ पब्लिसिटी बंटोरना होता है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS